Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथ में एक काले रंग का केकड़ा पकड़ रखा है. और उसके भयंकर नुकीले पंजों पर अपनी जीभ सटाने की कोशिश करता है.
इस दौरान वीडियो बना रहे दूसरे शख्स को अपनी बहादुरी का परिचय भी देने की कोशिश कर रहा है, मानो यह कह रहा हो, देखो मैं भी बाहुबली से कम नहीं. लेकिन शख्स को मालूम नहीं था कि अगले पल उसके साथ भयानक कांड होने वाला है.
शख्स की हरकतों से नाराज हुआ केकड़ा
शख्स केकड़े को बार-बार किस करने की कोशिश करता दिख रहा है. केकड़ा भी उसकी हरकतों को गौर से देख रहा था. केकड़े को शख्स की हरकतें शायद अच्छी नहीं लग रही थी. बस वो मौके की तलाश में था. कुछ देर शख्स को मजे लेने दिया, फिर केकड़े ने अपने नुकीले पंजों से उसकी जीभ को इतना कस कर पड़का कि शख्स की हालत खराब हो गई. केकड़े की पकड़ इतनी मजबूत थी कि शख्स लाख कोशिश करता रहा, लेकिन केकड़े ने उसकी जीभ न छोड़ी. आखिर में वीडियो बना रहे बंदे को उसकी मदद करनी पड़ी. फिर बड़ी मुश्किल से शख्स को केकड़े की कैद से आजाद करा पाया.
34 सेकंड का दिल दहला देने वाला वीडियो
केकड़े को Kiss करने वाला 34 सेकंड का वीडियो बेहद डरावना है. वीडियो Brutal Clips नाम के एक्स पेज पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और शख्स की बेवकुफी पर नाराज भी हो रहे हैं. लोग एक-दूसरे को सलाह भी देते दिख रहे हैं कि ऐसी हरकतें करने से बचना चाहिए. साभार पीके।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Brutal_0s/status/1956792572057112962?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें