जमुई । जिले की एक चौंका देने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें आयुषी कुमारी ने अपने पति को छोड़कर अपने भतीजे सचिन दुबे से शादी कर ली. यह विवादित शादी ने न केवल आयुषी के परिवार को बल्कि पूरे गांव को चौंका दिया है.
अब आयुषी हैदराबाद से लौटने का मन बना रही हैं और इस फैसले के पीछे एक खास मकसद है.
आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी. इस शादी से उनकी एक 4 साल की बेटी भी है. लेकिन, शादी के बाद सोशल मीडिया पर सचिन दुबे से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे ये नजदीकियां प्यार में बदल गईं, और 15 जून को आयुषी अपने पहले पति विशाल को छोड़कर सचिन के साथ फरार हो गई. इसके बाद विशाल ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने जांच शुरू की. कुछ दिन बाद दोनों गांव लौटे और 20 जून को शिव मंदिर में शादी कर ली.
हैदराबाद से जमुई क्यों लौटना चाहती है आयुषी?
आयुषी ने हैदराबाद में रहते हुए कहा कि उसके पहले पति विशाल ने उनके रिश्ते को लेकर ब्रेकअप की अफवाहें फैलानी शुरू कर दी थीं. अब वह जमुई लौटना चाहती है ताकि विशाल को जवाब दिया जा सके. आयुषी का कहना है, 'मैं विशाल के साथ नहीं रहूंगी, मैं सचिन के घर पर रहूंगी और उसे सबक सिखाऊंगी.'
आयुषी का दर्द
आयुषी ने बताया कि उसकी पहली शादी बहुत जल्दी हुई थी. वह सिर्फ 18 साल की थी जब उसके माता-पिता ने रिश्ता तय किया. उसने पति को देवता मानकर शादी की, लेकिन उसके साथ अत्याचार सहने को मिला. आयुषी ने दावा किया कि विशाल ने उसे 4-4 दिन तक खाना नहीं दिया और उसने सचिन को अपना साथी चुना, जो उसे समझता था और प्यार देता था. आयुषी ने कहा, 'अब सचिन ने मुझे सहारा दिया, इसलिए मैं उसके साथ हूं.'
क्या अब वो कभी माफ करेगा?
आयुषी के पहले पति विशाल दुबे का कहना है कि उसकी पत्नी ने अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध बना लिए थे और वह अब अपनी पत्नी को कभी माफ नहीं करेगा. विशाल ने बताया, 'मेरी मां और मैं मिलकर अपनी बच्ची को पाल रहे हैं. अब मुझे शादी से नफरत हो गई है.'
सचिन की मां का बयान
सचिन की मां पुष्पा देवी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि 2022 के बाद से सचिन विशाल के घर जाने लगा और ज्यादातर समय आयुषी के घर पर ही रहता था. पुष्पा देवी ने कहा, 'मुझे दोनों के रिश्ते से बहुत तकलीफ हो रही है.'साभार आईडी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें