Viral Video: बच्चा तो आखिर बच्चा ही होता है, चाहें इंसानों का हो या फिर जानवर का। अपने बच्चे के लिए माता-पिता हर मुसीबत से लड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है।
वायरल वीडियो में बंदरों के झुंड को देखा जा सकता है। बंदरों का झुंड काफी गुस्से में है और इंसानों के ऊपर खार खाए हुए है। बंदर हमारे आस-पास अक्सर देखे जाते हैं, भोजन की तलाश में ये हमारे घरों के इर्दगिर्द भी घूमते रहते हैं। बंदर को बुद्धिमान जानवर माना जाता है, ये काफी शरारती होते हैं औऱ अक्सर उछल-कूद करते रहते हैं। ये काफी चंचल और फुर्तीले होते हैं औऱ सामाजिक जीव माने जाते हैं।
बंदरों को अक्सर झुंड में देखा जाता है, इनकी हरकतें इंसानों से मिलती-जुलती पाई जाती हैं। खास बात यह है कि ये अपने झुंड के बंदरों के लिए एकसाथ जुट जाते हैं। एक पर आंच आए तो सभी मिलकर उसकी मदद करते हैं। इनका पारिवारिक जुड़ाव अधिक होता है, ये बच्चे को सीने से चिपकाए घूमते हैं। किसी पर भी कोई खतरा आए तो सभी मिलकर दु्शमन से लोहा मोल लेते हैं। ये झुंड में अपने दुश्मन पर हावी हो जाते हैं, सोशल मीडिया पर बंदरों के झुंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर किसी को भी डर लग सकता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरों का एक बच्चा एक घर में फंस जाता है। बंदरों को जैसे ही इसकी भनक लगती है पूरा झुंड एकत्र हो जाता है औऱ बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश करता है। देखते ही देखते अचानक वहां बंदरों का मेला सा लग जाता है। बंदरों का झुंड काफी परेशान और बेचैन हो जाता है, उन्हें ऐसा लगता है कि इंसान उनके बच्चे को कैद किया है। इसके बाद झुंड कुछ ऐसा करता है कि बंदर के बच्चे को बचाने गए दो लोग हैरान रह जाते हैं, उन्होंने इस मंजर को कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि बंदरों का झुंड बच्चे को बचाने के लिए इस हद तक कुछ ऐसा कर सकता है।
असल में बंदर अपने बच्चे को लेकर काफी सजग होते हैं, उन्हें अगर ऐसा महसूस हो जाए कि उनके बच्चे को किसी से खतरा है तो वे हमला करने के लिए फौरन तैयार हो जाते हैं। चाहें सामने वाला इंसान हो या जानवर हो तुंरत उन पर झुंड में हमला कर देते हैं। वायरल वीडियो में एक बंदर जब घर के अंदर फंस जाता है तो कुछ लोग उसे बचाने के लिए आते हैं। घर के सामने बंदरों का झुंड जमा हो जाता है। उन्हें लगता है कि लोग उनके बच्चे को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। यह देख बंदरों की सेना हमलावर हो जाती है औऱ गुस्से में अटैक करने लगती है। गनीमत है कि घर के बाहर जाली लगी है, बंदर जाली से चिपक जाते हैं। बच्चे को जाली के ऊपर से बचाने की कोशिश करते हैं, उसके पास आते हैं।
सैकड़ों बंदर जमा हो जाते हैं और लगातार गु्स्से में अटैक करने लगता हैं, वे गुस्से में चीख रहे हैं। हर तरफ शोर होने लगता है। यह वीडियो वाकई हैरान करने वाला है। एक शख्स बंदरों के गुस्से के बीच काफी रिस्क लेकर बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा है, छोटा बच्चा भी काफी शरारती है वह आसानी से शख्स की पकड़ में नहीं आता है, आखिर काफी कोशिश के बाद शख्स बच्चे को बचाकर जाली के बीच छोटे से जगह से बंदर को जैसे ही बाहर निकालता है झुंड का एक सदस्य फुर्ती से आकर बच्चे को छीनकर वहां से चला जाता है। जैसे ही बच्चा अपनी मां के पास पहुंच जाता है तब जाकर बंदरों की सेना शांत होती है।
देखें वायरल वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/DNZigHTvnJS/?igsh=MTB6eHVicmhtc3V6NA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें