आजमगढ़ । जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुल्लू पर गांव में नाली के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है।
इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का या वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी संख्या में युवक और महिलाएं एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे हैं। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नाली के निर्माण से जुड़ा बताया जा रहा है विवाद
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुल्लू पर गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
ऐसे में दोनों पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट होने लगी।। इसी दौरान आसपास खड़े लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस बारे में जिले की एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए जीयनपुर थाने प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें