हिंदू परिवार की युवती रीतिका ने पुलिस से मदद की लगाई गुहार,मैं हिंदू हूँ, मुझे मुस्लिम बनने से बचाओ..

हिंदू परिवार की युवती रीतिका ने पुलिस से मदद की लगाई गुहार,मैं हिंदू हूँ, मुझे मुस्लिम बनने से बचाओ..

प्रयागराज। जिले की रहने वाली रीतिका कुशवाहा ने पुलिस से अपील की है वह उसकी सहायता करें। उसका कहना है कि उसका भाई उसपर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है।

प्रयागराज के एक हिंदू परिवार की युवती रीतिका कुशवाहा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

उसका कहना है कि उनके घर मौलवी आते हैं। उसे और उसके अन्य भाई-बहनों को जबरजस्ती दरगाह ले जाया जाता है और धर्मांतरण का दबाव बनाया जाता है। ऐसा करने वाला और कोई नहीं उसका अपना भाई राहुल कुशवाहा है।

रीतिका कैंट थाना इलाके के राजापुर उचवागढ़ी मोहल्ले में रहती है। पाँच भाई-बहनों में रीतिका सबसे छोटी है। उसके पिता रमेश कुशवाहा की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका कहना है कि भाई राहुल अपराधी स्वभाव का है। वह बमबाजी के आरोप में जेल भी जा चुका है। जेल से आने के बाद उसने बताया कि एजाज नाम के एक अन्य अपराधी ने जेल में उसकी मदद की थी, इसलिए वह उसके एहसानों तले दब चुका है।

उसके एहसान को चुकाने के लिए जेल से बाहर आने के बाद वह बाद एजाज की बीवी रूबिया और उसके बच्चे को घर ले आया और तभी से पूरी तरह बदल गया। वह मजार जाने लगा, मुस्लिम टोपी पहनने लगा और बाकी भाई-बहनों पर इस्लाम कुबूलने का दबाव बनाने लगा। तंग आकर रीतिका घर से भाग निकली और पुलिस से मदद माँगी, उसके साथ उसकी दूसरी बहन ने भी भाई राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद माँ का भी दिमागी संतुलन बिगड़ गया। तब बड़े भाई राहुल ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। मई 2023 में वह अपने दोस्त एजाज की बीवी रूबिया को घर ले आया। वह उसके कहने पर हिंदुओं की तरह श्रृंगार करती है और राहुल उसके कहने पर मजार जाता है।

वह घर के लोगों पर भी ऐसा करने का दबाव डालता है। उसकी छोटी बहन राधिका ने इसका विरोध किया तो उसको बीमार बताकर वह मौलाना के पास ले गया। वह ये सब झेल नहीं पाई और एक साल बाद मई 2024 में उसकी मौत हो गई।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रीतिका का कहना है, "राधिका की मौत के बाद भाई अब मुझे भी दुआ-ताबीज बाँधने को कहता है। विरोध करने पर भाई-भाभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हैं। तमाम मौलाना घर में आते हैं। भाई उनसे जबरन बात करने और करीब जाकर बैठने का दबाव बनाता है। मुझे मुस्लिम बनाने पर भाई आमादा है, लेकिन मुझे मुस्लिम नहीं बनना है।"

वहीं रीतिका की बहन कंचन ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले राजस्थान के जयपुर में हुई थी तब से वह मायके 2-3 बार ही आई है। उसका कहना है कि भाई ने माँ को पिता की मौत के बाद पागल बना दिया और खुद अपराधी बन गया है।

एहसान चुकाने के लिए दोस्त की बीवी रूबिया को पत्नी की तरह ले आया घर

कंचन के अनुसार, राहुल की संगत अपराधियों के साथ थी। साल 2021 में वह दारागंज इलाके मे हुई एक बमबाजी की घटना में भी शामिल था, तब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। राहुल ने जेल से बाहर आकर परिवार को बताया कि उसके दोस्त एजाज की वजह से ही वह बाहर आ सका है। इसलिए अब वह उसके लिए कुछ भी करेगा।

कंचन ने कहा, "भाई ने इसके बाद एजाज के परिवार की मदद करनी शुरू कर दी। करीब 2 साल बाद भी एजाज जेल से बाहर नहीं आ सका, लेकिन उसकी पत्नी रूबिया जरूर भाई राहुल की जिंदगी मे आ गई। वह अब उनके घर में राहुल के साथ रहती है।"

बहन कंचन ने बताया कि राहुल ने पूरे घर को मजार में बदल दिया है। रीतिका और कंचन के दो भाई कुणाल और रजत भी हैं। रीतिका पर राहुल के दबाव और मारपीट को देखकर रजत ने राहुल पर तमंचे से गोली चला दी थी। जिसके बाद से वह जेल में बंद है।

दूसरे भाई कुणाल ने बताया कि राहुल ने छोटी बहन से पहले उसको भी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए अपने साथ दरगाह ले गया था। उसकी इन हरकतों से तंग आकर वह घर छोड़कर दिल्ली चला गया था, लेकिन राधिका की मौत के बाद उसे वापस आना पड़ा।

कुणाल के मुताबिक, राहुल अब रितिका का धर्मांतरण कराकर कलकत्ता के किसी मौलाना को भेजने की कोशिश में है। विरोध करने पर वह सब भाई-बहनों को पीटता है। उसने घर में तमंचा भी रखा है। उसके साथ उसके गुंडे दोस्तों का पूरा गैंग है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं की।

पड़ोसियों का भी यहीं कहना है कि वह पूरी तरह से अपराधी बन चुका है। थाना कैंट के प्रभारी इंस्पेक्टर के अनुसार, "राहुल कुशवाहा अपराधी किस्म का व्यक्ति है। पुलिस के रिकार्ड मे वह दारागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। चोरी, बमबाजी, राहजनी और गैंगस्टर जैसे मुकदमे उसके ऊपर दर्ज हैं।"

इंस्पेक्टर ने कहा, "उसकी बहन ने अपने भाई के खिलाफ थाना पुलिस मे प्रताड़ित करने व अश्लीलता करने जैसे आरोप लगा कर प्रार्थना पत्र दिया था। जाँच में उत्पीड़न की बात सामने आई थी। बदमाश राहुल की तलाश कराई जा रही है। साभार ए.आई।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने