फिरोजाबाद। सड़क किनारे पड़ा मिला आई फोन पुलिस को सौंपा । मैनपुरी चौराहे के पास डेरा डालकर रहने वाली रेश्मा एवं उसका भाई रफीक मैनपुरी चौराहे के आसपास कबाड़ा बीनने का काम करते हैं। मंगलवार दोपहर वह कबाड़ा बीन रहे थे।
तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े हुए कीमती आई-फोन पर पड़ी। उन्होंने फोन को उठा लिया और अपने पास रख लिया। फोन पर जब रिंग होने लगी, तो बच्चों ने कॉल रिसीव कर ली, लेकिन बात नहीं हो सकी। जिसके चलते दोनों भाई-बहन फोन को लेकर एटा चौराहे पर पुल के नीचे बने पुलिस पिंक बूथ पर पहुंचे। यहां पर तैनात उप निरीक्षक निशांत कुमार को भाई-बहन ने फोन दिया और पूरा मामला बताया। जब फोन पर दोबारा कॉल आई तो दारोगा ने कॉल रिसीव कर फोन स्वामी को जानकारी दी। सिरसागंज से पिंक बूथ पर पहुंचे फोन स्वामी करन मल्होत्रा निवासी मोहल्ला कटरा मीरा ने दारोगा से फोन प्राप्त किया। फोन पाकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। फोन स्वामी एवं पुलिस ने भाई-बहन की ईमानदारी की जमकर सराहना की। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें