आजमगढ़। शहर के एक डॉक्टर दंपती ने भाजपा नेता पर जबरन वसूली, गाली-गलौज और उनकी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें अदालत के अंतरिम आदेश का पालन सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है, पुलिस ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। वहीं आईएमए भी चिकित्सक दंपती के समर्थन में आ गया है। तहरीर में डॉक्टर नदीम (अस्थि रोग विशेषज्ञ) और उनकी पत्नी डॉ. नाएमा अफरीन (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षों से आजमगढ़ शहर के हर्रा की चुंगी इलाके में किराये के भवन में चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं।
अपनी कमाई और परिवार की मदद से उन्होंने जून 2025 में बलरामपुर मौजा में 7500 वर्ग फीट जमीन खरीदी और निर्माण शुरू कराया। लेकिन 20 अगस्त 2025 को मयंक कुमार गुप्ता जो भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं, अपने 15-20 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों के साथ ठेकेदार को गालियां देकर काम बंद करने की धमकी दी।
जब वह मौके पर पहुंचे तो मयंक गुप्ता ने खुद को भाजपा का नेता बताते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर उन्होंने काम न करने देने की धमकी दी। डॉक्टर ने तुरंत कोतवाली थाने को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। वहीं रविवार को आईएमए भवन पर आईएमए की ओर से प्रेसवार्ता की गई। जिसमें आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. डीपी राय ने चिकित्सक के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करते हुए चिकित्सक की लड़ाई को लड़ने की बात कही।
हमारी आबादी की जमीन है जिसका मामला कोर्ट में है। इन लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया। जब हमारा कोर्ट से स्टे हो गया तो हमने जमीन पर गेट आदि लगवा दिया। जिससे इन लोगों को कष्ट हो रहा है और यह लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। - मयंक गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा।
इन लोगों का जमीन का विवाद है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। दोनों को स्टे मिला हुआ है। इसलिए दोनों पक्षों को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। रही बात तहरीर की तो तहरीर पड़ती रहती है। मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। - यादवेंद्र पांडेय, कोतवाली प्रभारी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें