दो थानों की पुलिस ने तमंचे के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, उसमे एक टॉप टेन का अपराधी

दो थानों की पुलिस ने तमंचे के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, उसमे एक टॉप टेन का अपराधी

आजमगढ़। दो थानों की पुलिस ने तमंचे के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पवई थाना पुलिस ने टॉप टेन अपराधी हासिम उर्फ हिटलर को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। वहीं फूलपुर पुलिस ने विपिन राय उर्फ बब्बू राय को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

पवई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा अपने टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम महुआ मोड़ बिस्कुट फैक्ट्री के पास टॉप टेन अपराधी हासिम उर्फ हिटलर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पवई थाना क्षेत्र के महुआ गांव का निवासी है। उसके पास से एक तमंचा और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। उस पर पहले से हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, 14 अगस्त को फूलपुर पुलिस ने सदरपुर बरौली गेट से दुर्वाषा रोड पर चेकिंग के दौरान विपिन राय को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी अहरौला थाना क्षेत्र के भंवरूपुर गांव का निवासी है। वर्तमान में वह कस्बा फूलपुर में रहता है। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। विपिन राय के खिलाफ पहले से मारपीट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने