JAUNPUR: एसपी ने अश्लील वीडियो वायरल होने पर कोतवाल को किया निलंबित,11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला

JAUNPUR: एसपी ने अश्लील वीडियो वायरल होने पर कोतवाल को किया निलंबित,11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला

जौनपुर। शनिवार को जिले भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पुलिसलाइन और जिले के सभी थानों में विशेष रूप से जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ। बदलापुर कोतवाली परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यहां रात 12 बजे तक भक्ति से संबंधित गीतों पर नृत्य हुआ, लेकिन रात 12 बजे के बाद फिल्मी गानें बजने लगे और अश्लील डांस शुरू हो गया। इसका वीडियो कई लोगों ने बनाया और थाने की जन्माष्टमी का ऐसा अश्लील वीडियो देख लोग चौंक गए। देखते-देखते वीडियो वायरल हो गया।

अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरविंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया। एएसपी ने बताया कि थाना परिसर में फिल्मी गाने पर अश्लील डांस कराने से संबंधित वीडियो संज्ञान में आया है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई। थाना प्रभारी के रहते इस तरह का कृत्य ठीक नहीं है। इसको लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी है। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर को निलंबित कर दिया गया है।

11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला

इस बीच पुलिस अधीक्षक ने जिले के 11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। प्रभारी निरीक्षक जफराबाद वीपी सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया गया है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ गजानंद चौबे को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, निरीक्षक अपराध थाना लाइन बाजार शेष कुमार शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक खुटहन जय प्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा बनाया गया है। प्रभारी यूपी 112 सैय्यद हुसैन मुंतजर को प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ, प्रभारी एसओजी चंदन राय को थानाध्यक्ष खुटहन, थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह को थानाध्यक्ष केराकत, थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद्र पांडेय को थानाध्यक्ष सुजानगंज, थानाध्यक्ष पंवारा रमेश कुमार को थानाध्यक्ष जफराबाद, प्रभारी एसओजी दिव्यप्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष पंवारा बनाया गया है। साभार एचटी।

डॉक्टर कौस्तुभ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने