जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी दो युवकों की शनिवार को देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार को सुबह परिवार के लोग काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ जलालपुर थाने पर इकट्ठा होकर मामले की जांच की मांग करने लगे।
पुलिस ने यह मामला जीआरपी के अधिकार क्षेत्र का बताया तो भीड़ धीरे-धीरे हट गई।
जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग से करीब 200 मीटर दूर होम सिग्नल के अंदर पूरब डाउन लाइन पर शनिवाग्की रात शटल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अभिषेक उर्फ गब्बर सोनकर (24) व सूरज सोनकर (19) निवासी लालपुर की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिवार वाले दोनों की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के पिता सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले बच्चों को घर आने के लिए फोन किया गया तो पांच मिनट में घर आने की बात कहकर फोन काट दिया था। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार गौड़ का कहना है कि घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड पर शनिवार की रात रेलवे क्राॅसिंग लालपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत होने पर शोक में रविवार को सब्जी मंडी लालपुर जलालपुर बंद रही। क्राॅसिंग के पास भी सभी दुकानें बंद रहीं। मंडी से लोग सब्जी खरीदे बगैर लौट गए। वहीं कुछ किसान दूर की मंडियों बेचने के लिए अपनी उपज लेकर गए। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें