जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात अपने घर के पास बने मड़हे में सो रही किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि एक गांव की करीब 13 वर्षीय किशोरी अपने घर के पास बने मड़हे में सोई थी। घर के अन्य सदस्य बगल के कमरे में सोए हुए थे। आरोप है कि उसी गांव का रहने वाला एक युवक नशे की हालत में किशोरी के बिस्तर तक आ गया। युवक किशोरी के मुंह को गमछा से दबाकर घर से कुछ दूर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें