JAUNPUR : स्कूल की बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत,खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

JAUNPUR : स्कूल की बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत,खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की सुबह प्राइवेट स्कूल की बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक जफराबाद के ही श्री केपी पांडेय इंटर कॉलेज में तैनात थे।

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जफराबाद कस्बे के निवासी 61 वर्षीय संतोष बरनवाल क्षेत्र के ही श्री केपी पांडेय इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। वह वर्तमान में शहर में ही आवास बनाकर परिवार के साथ रहते थे।

गुरुवार को बाइक से स्कूल आ रहे थे। रेलवे क्रासिंग के पास क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो क्रॉसिंग बंद थी। थोड़ी देर बाद ट्रेन के रवाना होने के बाद क्रासिंग खुलने पर बस स्कूल की तरफ जाने लगी। क्रासिंग से लगभग 50 मीटर दूर बस पहुंची ही थी। उसी समय सामने से बाइक सवार शिक्षक संतोष बरनवाल आ रहे थे। अचानक वह बस की चपेट में आकर गिर गए। उनका सिर बस के टॉयर के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस के साथ वहीं मौजूद रहा। पुलिस के आने के बाद उसे थाने ले जाया गया। जानकारी मिलने पर दूसरी बस से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया। उधर, घटना के बाद मृतक शिक्षक के कॉलेज और कस्बे के लोग थाने पर पहुंच गए। मृतक को एक पुत्र है। पुलिस ने मृतक के भाई प्रेम शेखर की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक व बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने