जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने पत्र जारी कर बीईओ आनंद प्रकाश सिंह को अगस्त महीने में अवकाश स्वीकृति के बगैर अनुपस्थित रहने पर दर्जन भर से ज्यादा अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
अगस्त महीने में विभिन्न कार्य दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह द्वारा किए गए निरीक्षण में क्षेत्र के बुमकहा, रामनगर, पिपरौल, सूरापुर, खेतापुर, सुकर्णा कला के अलावा मिश्रपुर स्थित विद्यालय समेत एक प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक, छह शिक्षामित्र व एक अनुदेशक समेत 16 शिक्षक अवकाश स्वीकृत कराए बगैर अनुपस्थित पाए गए। इस बाबत कोई भी अध्यापक सुसंगत कारण स्पष्ट नहीं कर सके। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को पत्र जारी कर खंड शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित रहने वाले दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक किसी शिक्षक ने स्पष्टीकरण नहीं दिया है। साभार ए यू।
![]() |
डॉ.गोरखनाथ पटेल, बीएसए जौनपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें