JAUNPUR: प्रेमिका से आहत प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट,पुलिस ने घर पहुंचकर बचाई जान

JAUNPUR: प्रेमिका से आहत प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट,पुलिस ने घर पहुंचकर बचाई जान

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के सीठुपुर गांव के एक युवक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर सुसाइड का पोस्ट किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पहुंचकर उसको पकड़ लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि सुरेरी थाना क्षेत्र के सीठूपुर गांव निवासी सुधाकर कुमार गौतम (22) एक युवती से प्रेम करता था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं। इससे आहत होने पर युवक ने सोशल मीडिया पर अपने हाथों को जख्मी कर एक पोस्ट डाला था। इसमें उसने अपनी प्रेमिका को संबोधित करते हुए कहा कि... आज पी लिया हूं जहर, दुआ करो कि मर जाऊं, जाओ रानी खुश रहो। यह पोस्ट भले ही युवक की प्रेमिका के संज्ञान में न आया हो लेकिन इससे पुलिस सक्रिय हो गई। मेटा कंपनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय लखनऊ व सोशल मीडिया सेल जौनपुर ने युवक का मोबाइल नंबर व लोकेशन सुरेरी पुलिस को उपलब्ध करा दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने टीम बनाकर युवक की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने सीठुपुर गांव में पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने पोस्ट डालने का कारण प्रेम में विफल होना बताया। पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में युवक को भविष्य में इस तरीके की गलती नहीं करने के लिए समझाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने