देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,किशोरियों, युवतियों सहित 21महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियो

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,किशोरियों, युवतियों सहित 21महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियो

मेरठ। कबाड़ी बाजार में फिर से देह व्यापार शुरू हो गया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के साथ मेरठ पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को कबाड़ी बाजार में एक कोठे पर छापा मारा। यहां किशोरियों, युवतियों सहित 21 महिलाओं को पकड़ा। महिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी मिले हैं। कोठा संचालिकाओं और पांच युवकों को भी पकड़ा गया है।

राजस्थान, दार्जिलिंग, नेपाल की युवतियों से यहां देह व्यापार कराया जा रहा था।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर यहां सभी कोठे बंद हो गए थे। कोठा संचालिकाओं ने हाईकोर्ट में हलफनामा दिया था कि वे देह व्यापार नहीं कराएंगी, लेकिन कोठे खोले जाएं। इसके बाद एक कोठे को खोलने की अनुमति दी गई थी। अब सूचनाएं आ रही थीं कि कोठे में फिर से देह व्यापार शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक को दी गई। प्रियांक ने एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद एसएसपी ने सीओ कैंट नवीना शुक्ला के नेतृत्व में एएचटीयू समेत 40 सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम बृहस्पतिवार को कबाड़ी बाजार के एक कोठे में पहुंची। यहां से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। ये युवक जिस्मफरोशी के लिए ग्राहकों को लाते थे। इसके साथ ही किशोरियों और युवतियों सहित 21 महिलाएं भी पकड़ी गईं। येराजस्थान, डार्जिलिंग और नेपाल की रहने वाली हैं।
टीम के मुताबिक यहां देह व्यापार किया जा रहा था। कुछ बच्चे भी महिलाओं के साथ हैं। एसएसपी ने बताया कि कोठा संचालिकाओं और युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश सीओ कैंट को दिए गए हैं। इसके साथ ही जो नाबालिग है, उनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था यह काम
मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया जिस जगह पर पुलिस ने छापा मारा है, वहां मौके पर एक चौकी भी बनी हुई है। इसके बावजूद कोठे पर देह व्यापार चल रहा था।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Sharma39Harish/status/1966317471570473157?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने