मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थानाध्यक्ष ने छात्राओ को आत्मविश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ने का दिया संदेश

मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थानाध्यक्ष ने छात्राओ को आत्मविश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ने का दिया संदेश

आजमगढ़। जिले के मेहनाजपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस दौरान मेहनाजपुर पुलिस ने छात्राओं व अध्यापिकाओं को मिशन शक्ति अभियान,सुरक्षा कानूनो और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानूनो, सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं और महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया । उन्हें आपात स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में वूमेन पावर हेल्पलाइन -1090,महिला हेल्पलाइन-182,आपातकालीन सेवा- 112,एंबुलेंस – 108, बाल संरक्षण- 1098 सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं और साइबर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राएं मौजूद रही । छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान से जुड़े जानकारी को ध्यान से सुना । विद्यालय की अध्यापिकाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को हिम्मत देते हैं । मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पॉल ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनमें नेतृत्व की भावना विकसित करना है। उन्होंने जोर दिया कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करना चाहिए।

फाइल फोटो 

देखें वीडियो 👇



रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने