ब्राजील। ब्राजील की 6 फीट 9 इंच की महिला ने 5 फीट 4 इंच के पुरुष से विवाह किया है. जब दोनों घर से बाहर निकलते हैं तो लोगों की नजरें उन पर ही होती है. महिला ने बताया कि लंबाई की वजह से कैसे उन्हें लोगों की नजरों और अजीबोगरीब रिएक्शंस का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में इनकी लव स्टोरी और शादीशुदा जिंदगी ऑनलाइन वायरल होती रहती है और ये कपल चर्चा के केंद्र में रहता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की एलिसेन दा क्रूज सिल्वा, अपने देश में अधिकांश लोगों से लंबी हैं. उनका कद 6 फीट 9 इंच है. उन्होंने बताया कि जब वह अपने से एक फीट छोटे पति के साथ बाहर निकलती हैं तो लोग उन्हें देखकर मुस्कुराते और घूरते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है.
चिकित्सकीय डिसऑर्डर की वजह से बढ़ गई लंबाई
एलिसन दा क्रूज सिल्वा की लंबाई पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है.उनका यह विशालकायपन एक चिकित्सीय स्थिति है जो पिट्यूटरी ग्रंथि पर एक ट्यूमर के कारण होता है. इस वहज से उनकी लंबाई सामान्य से कुछ ज्यादा है.
सिल्वा ने बताया कि उनकी लंबाई कैसे उनके लिए हमेशा एक चुनौती रही. खासकर रोमांटिक संभावनाओं की तलाश के दौरान यह एक बड़ी बाधा थी. अपने पति से मुलाकात और प्यार के बारे में बताते हुए सिल्वा ने कहा कि आठ साल पहले जब वह सैलिनोपोलिस में अपने घर के पास काम कर रही थीं, तब उनकी नजर पहली बार फ्रांसिनाल्डो दा सिल्वा कार्वाल्हो पर पड़ी. साभार आज तक।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DHOXprhM1k_/?igsh=MWVmdzJ2ajBwemppZg==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें