गाजीपुर। जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में एक दुखद और गंभीर घटना सामने आई है। जहां सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू नाम के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले ने प्रशासन और पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया है।
प्रशासन ने क्या कार्रवाई की? इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की है-थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 5 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है (अर्थात उन्हें फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है)। जिलाधिकारी गाजीपुर ने इस मामले की मिनिस्टीरियल जांच (प्रशासनिक स्तर पर जांच) के आदेश भी दे दिए हैं।
SIT (विशेष जांच दल) का गठन घटना की गहराई से जांच करने के लिए एक 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया है। यह जांच टीम वाराणसी कमिश्नरेट की होगी।
SIT के सदस्य - DCP काशी जोन, गौरव बंसवाल (अध्यक्ष) - ADCP वाराणसी, अंशुमान मिश्रा - ACP कैंट वाराणसी, नितिन तनेजा यह टीम घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की पहचान करने का काम करेगी।
परिजनों से मुलाकात, न्याय का आश्वासन मृतक सियाराम उपाध्याय के परिजनों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष होगी, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लोगों की प्रतिक्रिया स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार का कहना है कि SIT जांच से उन्हें सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। वे चाहते हैं कि जवाबदेही तय हो और दोषियों को सजा मिले। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें