पश्चिम बंगाल की ज्वेलरी शॉप से 7 करोड़ की डकैती करने जौनपुर एवं वाराणसी के दोनों आरोपियों को STF किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की ज्वेलरी शॉप से 7 करोड़ की डकैती करने जौनपुर एवं वाराणसी के दोनों आरोपियों को STF किया गिरफ्तार

आजमगढ़। एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने पश्चिम बंगाल की ज्वेलरी शॉप में सात करोड़ की डकैती के आरोपियों आदर्श सिंह और सूरज सेठ को बुधवार की दोपहर गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से 20 लाख रुपये नकद और सोने, चांदी, हीरे आभूषण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी आदर्श सिंह जौनपुर जिले के केराकत बेहड़ा का रहने वाला है। सूरज सेठ वाराणसी जिले के चोलापुर का रहने वाला है।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीन अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के थाना दानकुनी हुगली क्षेत्र के सोहन ज्वेलरी शॉप पर छह बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोला था। बदमाशों ने 5-6 किलोग्राम सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लूट लिए थे। कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। आभूषण की कीमत सात करोड़ से ज्यादा की बताई गई थी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बिहार और उत्तर प्रदेश के बदमाशों की मदद से वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद एसटीएफ की वाराणसी इकाई को जांच में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई और आजमगढ़ के गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोलकाता में लूट के बाद रांची भागे थे, जौनपुर में हुआ आभूषण का बंटवारा
एसटीएफ की पूछताछ में आदर्श सिंह ने बताया कि पहले से कई लूट और डकैती की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। कोलकाता में ज्वेलरी लूट की योजना बिहार के वैशाली निवासी बिट्टू और पटना के विनोद राय ने बनाई थी। सब 2 अगस्त को बस से कोलकाता पहुंचे थे। गिरोह के सभी सदस्यों को असलहा और चोरी की बाइक उपलब्ध कराई गई। तीन अगस्त को छह बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बाद में वे कार से रांची भाग गए और फिर इनोवा से वाराणसी पहुंचे। आदर्श सिंह बाद में अपने गांव बेहड़ा पहुंचा। कुछ दिन बाद बिट्टू वहां आया और लूट के जेवरात का बंटवारा किया गया। एसटीएफ के अनुसार आदर्श सिंह का चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी कुख्यात बदमाश था जो वाराणसी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

आदर्श सिंह पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा मुकदमे
2019: जौनपुर में 76,000 रुपये की लूट
2021: प्रतिद्वंदी की हत्या की साजिश, एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद भागा
2022: जौनपुर में 50,000 रुपये की लूट
2024: बिहार के मुजफ्फरपुर व भभुआ में लूट और जानलेवा हमला। साभार ए यू।

पकड़े गए दोनों आरोपी 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने