ऑनलाइन योगा क्लास सीखा रही थी महिला तभी होती हैं मोर की एंट्री,वीडियो देख खुश हो जायेगा दिल, देखें वीडियो

ऑनलाइन योगा क्लास सीखा रही थी महिला तभी होती हैं मोर की एंट्री,वीडियो देख खुश हो जायेगा दिल, देखें वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां आपको हंसी-मजाक और डरावने तो भी ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जो कि अचंभे में डालने वाले होते हैं.

कई बार ऐसे वीडियो दिख जाते है जिनपर आसानी से विश्वास करना मुश्किल होता है. अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो बहुत ही प्यारा सा है. ये वीडियो देखने के बाद शायद ही आप यकीन कर पाएंगे.
वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने घर के छत पर बैठकर योगा क्लास अटेंड कर रही है. तभी नजर आता है कि वहां पर एक मोर उतरता है और वो पंखों को पूरी तरह से फैला देता है. वो पंखों को फैलाकर पूरे छत पर उड़ता रहता है. अब इस पर एक शख्स को यकीन नहीं हुआ वीडियो के ऊपर लगाए गए कमेंट से पता चलता है. उसने लिखा, 'अगर ये असली है तो प्लीज प्राकृतिक आवाज के साथ रॉ/ऑरिजिनल वीडियो शेयर कीजिए.'

ऑनलाइन योगा क्लास में आ गया मोर

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर modernyogini.om नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है. 'हां ये असली है, ये अकसर मेरे रोज के ऑनलाइन योगा क्लास में आता है और ये एक आशीर्वाद जैसा लगता है.' ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस खबर को लिखे जाने इस वीडियो पर करीब 1 मिलियन लाइक आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोर भी जानता है कि कैमरा कहां है. इस वीडियो पर यूजर भी जमकर कमेट्ंस कर रहे हैं. साभार इंडिया. कॉम।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/STiwari82467/status/1965735581469888883?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने