बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,जमकर की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा

बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,जमकर की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा

आजमगढ़। जिले में बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लोगों ने मौके पर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंप दिया।

पवई थाना क्षेत्र के कछरा गांव के रहने वाले जयप्रकाश पासवान के घर के बाहर रात के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोर लेकर भाग रहा था। जिसको परिवार के साथ ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचा दिया। गांव के लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर पिटाई कर दी जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया है।

ग्रामीणों ने बनाया पिटाई का वीडियो

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार चोर का नाम अश्वनी कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे है। वह ग्राम कांदू पट्टी थाना कपतानगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक चोर को थाना ले गई।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि कछरा गांव मे जयप्रकाश के घर के सामने खड़ी उनकी बाइक चोरी कर ले जाते समय ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया था। बाइक चोर का नाम पता कि जानकारी करने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच कि जा रही है। पुलिस का कहना है किसके साथ यह भी पता कराया जा रहा है कि इस पूरे गिरोह में और कौन कौन शामिल हैं।साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने