शादी के मंडप में फेरे से पहले अचानक हुआ कुछ ऐसा; भरी भीड़ में प्रेमी ने भरी दुल्हन की मांग; देखता रहा दूल्हा,वीडियो शामिल

शादी के मंडप में फेरे से पहले अचानक हुआ कुछ ऐसा; भरी भीड़ में प्रेमी ने भरी दुल्हन की मांग; देखता रहा दूल्हा,वीडियो शामिल

बाराबंकी । जिले में बुधवार की रात शादी के मंडप में फेरे शुरू होने से पहले ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता देख दुल्हन रोने लगी। इसी समय वहां पर मौजूद प्रेमी आगे आया और दुल्हन की मांग भर दी।

अचानक हुई इस घटना से मंडप में हंगामा हो गया। इसके बाद बरात बेरंग लौट गई।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बा का है। यहां के उत्तर टोला निवासी नरेश की बेटी मोहनी (21) की शादी कोठी क्षेत्र निवासी विकास सोनी से तय थी। 24 सितंबर की शाम बरात पहुंची। स्वागत-सत्कार के बाद मंडप में रस्में चल रही थीं। बताया गया कि इसी बीच वर पक्ष ने डेढ़ लाख रुपये नकद और डेढ़ तोला सोने के जेवर की मांग की।

मांग पूरी न होने पर बरात वापस ले जाने की धमकी दी। विवाद बढ़ता देख मोहनी रोने लगी। वह रोते हुए वहीं पर मौजूद बहन के देवर शिवांश के पास पहुंची। शिवांश ने उसे रोता देखा तो उसने उसी समय उसकी मांग भर दी। यह देख सभी के होश उड़ गए।

मामला बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ ले गई। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। दोनों पक्ष आपसी समझौते पर राजी हो गए हैं। वहीं, वर पक्ष ने दहेज की मांग के आरोपों को फर्जी करार दिया है। कहा कि उनके साथ जबरन यह नाटक रचा गया है। साभार ए यू ।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/RupendraVyadav/status/1971375431967441406?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने