आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यहां बृजभूषण यादव नाम के शख्स के घर में चोरी की नीयत से एक युवक घुस आया। जैसे ही उन्हें चोरी की भनक लगी, तो उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और मामला गरमा गया। यह मामला के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव का है।
चोरी की नीयत से घुसने वाले युवक का नाम इंद्राज है। वह पास की हरिजन बस्ती का रहने वाला है। जैसे ही इसकी खबर हरिजन बस्ती के लोगों को लगी तो वे लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। देखते-देखते हालात बिगड़ गए और पथराव शुरू हो गया। पत्थरों से घर के शीशे और दीवारें चटक गईं। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि मौके पर अफरातफरी फैल गई।
पुलिस और पीआरबी पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की पीआरबी टीम मौके पर पहुंची। लेकिन हालात संभालने से पहले ही उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पथराव इतना जोरदार था कि पीआरबी की गाड़ी के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि उपद्रव करने वाले लोग रात का फायदा उठाकर महिलाओं को आगे कर मौके से भाग निकले, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी।
एक आरोपी हिरासत में, बाकी फरार
पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। बाकी सभी आरोपी पथराव के दौरान फरार हो गए। देर रात तक पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करती रहीं, लेकिन फरार आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस का सख्त रुख, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी। साथ ही पुलिस पर हुए हमले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पीआरबी पर हमला होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस पर ही पथराव करने की हिम्मत उपद्रवियों ने कैसे की।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। देर रात हुई इस वारदात से गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ग्रामीणों में डर है कि छोटी-सी चोरी की घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस सख्ती दिखाकर जल्द ही माहौल शांत करेगी और फरार आरोपियों को पकड़ लेगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें