वाराणसी। चेतगंज की रामलीला में अश्लील गीतों पर नगरवधुओं ने जमकर ठुमके लगाए। मंच पर एक तरफ राम और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नगर वधुएं अश्लील गीतों पर ठुमके लगा रही थीं।
बीती रात नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद लीला समिति ने आम श्रद्धालुओं से माफी मांगी है।
श्री चेतगंज रामलीला समिति की ओर से बीती रात बाबा लोढ़ेनाथ मंदिर से पिसनहरिया कुआं रामकटोरा पर ताड़का वध की लीला हो रही थी। लीला के दौरान जब राम और लक्ष्मण की आरती उतारी जा रही थी, वहीं मंच पर नगरवधुओं का नृत्य शुरू हो गया। भोजपुरी के अश्लील गीतों पर नगरवधुएं नृत्य कर रही थीं। सामने बैठे लीला प्रेमी भी इस नृत्य को देख रहे थे।
नगरवधुओं ने लेले अइहा सेंट गमकऊआ राजा जी... पर थिरकना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा। वीडियो देखने के बाद लीला प्रेमियों ने इस घटना की निंदा शुरू कर दी। श्री चेतगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता उर्फ बच्चू ने बताया कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। वह बीमार होने के कारण लीला में शामिल नहीं हो पाए थे। जिन लोगों ने इस तरह का कृत्य किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/diiiviiiine/status/1972600821411189216?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें