ड्रोन की दहशत से रात के साए में ग्रामीणों की उड़ी नींद,कई गांव में संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई दी

ड्रोन की दहशत से रात के साए में ग्रामीणों की उड़ी नींद,कई गांव में संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई दी

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में शाम को ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई दी। चोरों की दहशत के बीच आसमान में ड्रोन दिखाई देने से लोग सहम गए।

रात के 8 बजे के बाद कई गांव में ड्रोन नजर आया और लोग उसके पीछे पीछे दौड़ते रहे। ग्रामीणों का मानना है कि चोर पहले ड्रोन के जरिये घर की गतिविधि को देखते हैं और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

थाना क्षेत्र के डगरहा, तीलखारा, ढकवा, मेहनाजपुर, महुआरी, कबूतरा, जमखा एल,जामुडीह,जियापुर, बहलोलपुर, उमरी पट्टी, भवरपुर समेत कई गांव मे देखा गया ड्रोन जिससे लोग सहम गए।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने