इस दिन को लाया जायेगा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,डीएम ने तय की तारीख

इस दिन को लाया जायेगा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,डीएम ने तय की तारीख

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के हरैया क्षेत्र पंचायत के प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 4 अक्तूबर को लाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी कर एसडीएम सगड़ी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर विचार और मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने डीएम को पत्र सौंपकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। इस मांग के बाद प्रस्ताव पर अमल न होने पर सुनील कुमार ने उच्च न्यायालय में अपील की। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव की तारीख तय की। प्रस्ताव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने