अजब गजब मामला,जीजा साली के साथ फरार, अगले ही दिन उसकी बहन को भगा ले गया साला

अजब गजब मामला,जीजा साली के साथ फरार, अगले ही दिन उसकी बहन को भगा ले गया साला

बरेली । जिले से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसने न केवल दो परिवारों को उलझा दिया है बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

रिश्तों की जटिलता ने ऐसा मोड़ लिया कि पहले जीजा अपनी साली को लेकर फरार हुआ और ठीक अगले दिन साला, जीजा की बहन को भगा ले गया। रिश्तों की उलझन: जीजा-साली और साला-बहन की प्रेम कहानी नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक लगभग छह साल पहले पड़ोस के गांव की युवती से विवाह के बंधन में बंधा था। दंपती के दो बच्चे भी हैं और सामान्य पारिवारिक जीवन व्यतीत हो रहा था। लेकिन समय के साथ युवक का अपनी छोटी साली के प्रति आकर्षण बढ़ता गया और दोनों में प्रेम संबंध बन गए।

एक के बाद एक चौंकाने वाली घटनाएं 23 अगस्त को युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया। परिवार इस घटना से स्तब्ध था और खोजबीन में जुट गया। लेकिन इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब अगले ही दिन यानी 24 अगस्त को युवक का साला उसकी बहन को लेकर घर से चला गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं बदला फैसला लगभग 15 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने चारों को ढूंढकर कोतवाली में पेश किया।

दोनों परिवार भी आमने-सामने आए और समझाने-बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन दोनों युवतियों ने अपने-अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अडिग रहीं। समाज में दो राय इस अनोखे घटनाक्रम ने न केवल परिवारों में उथल-पुथल मचाई, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां कुछ लोग इसे प्रेम का अधिकार मान रहे हैं, वहीं कुछ पारंपरिक रिश्तों की मर्यादा पर चिंता जता रहे हैं। कानूनी स्थिति स्पष्ट नहीं थानेदार अरुण कुमार के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस ने चारों से पूछताछ की है और परिवारों को आपसी समझ से मामला सुलझाने की सलाह दी गई है। यदि तहरीर आती है तो कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।साभार बी.ई।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने