हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव को एसओजी टीम ने उसके घर से उठाया,CCTV फुटेज वायरल, देखें वीडियो

हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव को एसओजी टीम ने उसके घर से उठाया,CCTV फुटेज वायरल, देखें वीडियो

मऊ। गाजीपुर एसओजी ने सोमवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के बृज बिहार कॉलोनी से हिस्ट्रीशीटर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव को उठा ले गई। देर रात दो गाड़ियों से सादे और वर्दी में पुलिसकर्मियों के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, वहीं इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर के बहरियाबाद थाना के बनकटा गांव निवासी और आजमगढ़ के जहानागंज ब्लॉक का पूर्व प्रमुख संजय यादव कुख्यात कुंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

यह गाजीपुर में हत्या के प्रयास के में वांछित था। मुखबिर से एसओजी को सोमवार रात किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली। एसओजी टीम और बहरियाबाद थाने की टीम ने आरोपित के घर को घेर लिया। हिरासत में ले लेकर गई।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/VikashRao124893/status/1965281775133024375?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने