Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो सामने आता है जो लोगों का ध्यान खींच लेता है. कभी कोई वीडियो अपनी मासूमियत से दिल जीत लेता है तो कभी किसी की प्रतिभा देखकर लोग दंग रह जाते हैं.
आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, महज 7 महीने का एक बच्चा पलंग पर लेटा हुआ है और वह एक के बाद एक पूरे 12 महीनों के नाम बोल देता है. हैरानी की बात यह है कि बच्चा अभी चलना तो दूर खुद से बैठना भी ठीक से नहीं सीख पाया है लेकिन उसकी जुबान से महीनों के नाम सुनकर हर कोई हैरान है. लोग कह रहे हैं कि यह बच्चा बड़ा होकर आईएएस ही बनेगा.
एक के बाद एक 12 महीनों के नाम बोल गया 7 महीने का बच्चा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा आराम से पलंग पर लेटा हुआ है. उसके पास ही उसकी मां बैठी है और उसे गाइड कर रही है. मां जैसे ही जनवरी का नाम बोलती है, बच्चा तुरंत अगला नाम फरवरी बोल देता है. इसी तरह वह मार्च, अप्रैल, मई, जून से लेकर दिसंबर तक बिना रुके सारे महीने बोल देता है. उसकी आवाज मासूमियत से भरी है और अंदाज इतना प्यारा है कि देखने वाले बार-बार वीडियो प्ले करने पर मजबूर हो जाते हैं.
ठीक से चलना तो दूर बैठ भी नहीं पाता
यह नजारा देखकर हर कोई दंग है. इतने छोटे बच्चे की यह समझ और याददाश्त वाकई काबिले तारीफ है. आमतौर पर इस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते. लेकिन यह बच्चा न सिर्फ बोल रहा है बल्कि महीनों के नाम क्रम से याद भी कर चुका है. यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर उसे 'गिफ्टेड चाइल्ड' कह रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल क्या हुआ यूजर्स ने रिएक्शन की झड़ी लगा दी.
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को vihaan_15dec नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...ये बच्चा नाम रोशन करेगा देश का. एक और यूजर ने लिखा...बड़ा होकर लड़कियों के चक्कर में पड़ेगा और पूरी बुद्धि भ्रष्ट हो जाएगी. एक और यूजर ने लिखा...999 मिसकॉल फ्रोम नासा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसे अभी से जिला कलेक्टर घोषित कर देना चाहिए. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DOa96Ickn0t/?igsh=YmtnYnB5aHZudHJn
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें