जौनपुर । जनपद के एक गांव से सामने आया है. यहां पर एक 15 साल के लड़के को उसकी मां ने उसे मोबाइल नहीं दिया, जिसके कारण लड़का सीधे टावर पर ही चढ़ गया. लड़के के टावर पर चढ़ने की खबर आग की तरह गांव में फैली और पूरा गांव जमा हो गया. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा और लड़के के माता पिता परेशान हो गए.उन्होंने बेटे को काफी समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @officeofabhi नाम से शेयर किया गया है.
मोबाइल नहीं देने से हुआ नाराज
ये घटना जौनपुर के मछलीशहर तहसील के आनापुर गांव की है. बताया जा रहा है की लड़के की उम्र 15 साल है रविवार की दोपहर उसकी मां ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया. इसके बाद लड़का ऐसा गुस्सा हो गया की गांव में ही बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लड़के के टावर पर चढ़ते ही मौके पर गांव के लोग पहुंचे और लड़के के माता पिता भी पहुंचे. सभी ने काफी समझाया, लेकिन लड़का नीचे नहीं उतरा. इसके बाद पुलिस को कॉल किया गया.
पुलिस ने समझा बुझाकर उतारा नीचे
लड़का जब उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने पुलिस (Police) को कॉल कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक उसको समझाने के बाद लड़का टावर से नीचे उतरा. जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. साभार एलएल.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/officeofabhi/status/1964964950868369597?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें