JAUNPUR: दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रकरण में पुलिस का खुलासा, जेल में रची गई साजिश

JAUNPUR: दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रकरण में पुलिस का खुलासा, जेल में रची गई साजिश

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में 13 सितंबर की रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जबकि शूटरों की तलाश जारी है।

थानाध्यक्ष केके सिंह ने दावा किया कि पूरी घटना की साजिश जेल में बीते 26 अप्रैल को रची गई थी। इसके बाद जेल में बंद आरोपी ने ही भाड़े का शूटर उपलब्ध कराया। जो पहले मृत दोनों भाइयों के साथ आसनसोल में काम करता था। हत्या की वजह आपसी खींचतान, पैसे का लेनदेन और धोखा था। मझगवां चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60) व उनके छोटे भाई जहांगीर (45) की 13 सितंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे रामनगर गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था। दोनों भाई अपनी बहन के घर मल्हनी से शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने इस मामले में शाहजहां के बेटे आफताब आलम की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हैरानी वाले खुलासे होने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस की दो टीमें आसनसोल और एक टीम मुंबई गई। जहां से मिले इनपुट के आधार पर हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को शनिवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तरहठी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में टुन्ने उर्फ मो. कलीम निवासी कुमरडुबी सिल्ली बाडी, अली मुहल्ला थाना चिरकुंडा जनपद धनबाद, इन्तखाब उल मुख्तार निवासी विसरेखी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व सच्चे उर्फ मुअज्जम निवासी रामनगर थाना मुंगराबादशाहपुर शामिल हैं। इनमें से टुन्ने उर्फ मो. कलीम मृत शाहजहां का सगा साला है। उन्होंने बताया कि तीनों के पास दो मोबाइल फोन व 740 रुपये नकद बरामद हुए हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने