JAUNPUR बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग,युवक की हालत गंभीर

JAUNPUR बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग,युवक की हालत गंभीर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार की रात आठ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से बदमाश भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से डाॅक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव के निवासी योगेंद्र उर्फ हसनू (40) रविवार रात करीब 8 बजे घर से करीब 150 मीटर दूर सड़क किनारे गांव के एक व्यक्ति से बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाश पहुंचे और योगेंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना से लोग सहम गए। जब तक लोग मौके पर पहुंचते, बाइक सवार तीनों बदमाश जंगीपुर खुर्द की तरफ भाग निकले। उधर, लोगों ने जब यह देखा कि योगेंद्र के कंधे और पेट में गोली लगी है तो सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख योगेंद्र को वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा भी मिला है। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने