अधिकारी हो तो ऐसी,खाद की कालाबाजारी पर पहुंची SDM,दुकानदार के ऑफर पर भड़की,लगवा दिया ताला, देखें वीडियो

अधिकारी हो तो ऐसी,खाद की कालाबाजारी पर पहुंची SDM,दुकानदार के ऑफर पर भड़की,लगवा दिया ताला, देखें वीडियो

रीवा। विंध्य इलाके में खाद की किल्लत है। इसके साथ ही कई जगहों से कालाबाजारी की खबरें भी आती हैं। इस बीच रीवा एसडीएम वैशाली जैन एक खाद दुकान में कस्टर बनकर पहुंचीं। इस दौरान बड़ी गड़बड़ी पकड़ी हैं।

दुकान से खाद की कालाबाजारी हो रही थी। गड़बड़ी पकड़े जाने पर पर दुकानदार हाथ जोड़ने लगे लेकिन एसडीएम ने शख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने दुकान को सील करवा दिया है।

महंगे दाम पर बेच रहे थे खाद

दरअसल, रीवा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ ही दूरी एक निजी खाद दुकान स्थित है। एसडीएम वैशाली जैन ने ग्राहक बनकर छापा मारा है। साथ ही महंगे दाम पर दुकानदार को खाद बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम के निर्देश पर दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दुकान को सील कर दिया है।
चेहरे ढककर पहुंचीं एसडीएम

जानकारी के मुताबिक काफी समय से रीवा में खाद कालाबाजारी की जा रही है, जिसकी शिकायत पर मंगलवार को जांच एसडीएम पहुंचीं। एसडीएम वैशाली जैन चेहरा ढककर दुकान में पहुंचीं। यह दुकान पुराने बस स्टैंड के पास स्थित है। दुकान का नाम सीताराम गुप्ता खाद बीज है। उन्होंने दुकानदार से खाद की मांग की तो उसने निर्धारित मूल्य से अधिक की मांग की। इसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया।

रजिस्टर भी नहीं था मेंटेन

एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि एक ग्राहक की शिकायत पर आज छापा डाला। निर्धारित दर से अधिक नगद पर खाद मिल रहा था। साथ ही रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर दुकान को सील किया गया है। चोरहटा स्थिति वेयर हाउस मिलान किया जाएगा।

तुरंत गिरवा दिए शटर

वहीं, कार्रवाई के दौरान दुकान में मौजूद मालिक एसडीएम वैशाली जैन के सामने हाथ जोड़ते रहे हैं लेकिन वह नहीं पिघली है। उन्होंने कठोर कार्रवाई की है। अपने सामने ही दुकान के शटर गिरवाकर सील कर दिया है। अब जिले में इस कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि विंध्य इलाके में किसान कालाबाजारी से परेशान हैं।

मैनेज की बात पर चढ़ा पारा

पकड़े जाने पर दुकानदार एसडीएम से मैनेज करने के लिए कहने लगा। इस दौरान वैशाली जैन और गरम हो गईं। साथ ही वह कहने लगी कि मैनेज क्या होता है। मैनेज क्या है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। साभार एनबीटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/NBTMP/status/1968254707404812696?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने