आजमगढ़ । जिले में इंडसइंड बैंक के सेवा वितरण प्रबंधक अमरनाथ उपाध्याय के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बैंक के शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दीनदयाल उपाध्याय ने बैंक के तीन ग्राहकों के खाते से उनके बिना सहमति के 25 लाख 77500 से अधिक की धनराशि का गबन किया है। शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर 2025 को बैंक के दो ग्राहकों जगदीश यादव और बृजेश सैनी ने भी शिकायत दर्ज कराई।
इसके साथ ही 17 सितंबर को गुंजन गोयल से उनके पति अश्वनी गोयल के माध्यम से एक और शिकायत प्राप्त हुई। यह तीनों शिकायतें दीनदयाल उपाध्याय जो कि वर्तमान में सेवा वितरण प्रबंधक के रूप में कार्यरत है और आजमगढ़ शाखा में तैनात है कि विरुद्ध उनकी सहमति के बिना उनके खाते से धोखाधड़ी और धन की हेरा फेरी करने का आरोप लगा है।
दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस
दीनदयाल उपाध्याय द्वारा गबन की गई राशि इस प्रकार है। जगदीश यादव 400,000/- बृजेश सैनी 12,77,500/-गुंजन गोयल 900000/- ग्राहकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैंक ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, दीनदयाल उपाध्याय का कोई पता नही चल पाया है। उन्होंनें 12.9.2025 से ड्यूटी पर रिपोर्ट नही की है। इसके अलावा बैंक ने लंबित आंतरिक जांच के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय को 16.09.2025 के निलंबन पत्र के माध्यम से बैंक की सेवाओं से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा बैंक नियमों के अनुसार कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें