Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के अंदर एक टीटी एक युवती के बीच टिकट को लेकर तीखी बहस होती दिखाई दे रही है. वीडियो में टीटी बार-बार युवती से टिकट दिखाने को कहता है, जबकि युवती उस पर परेशान करने का आरोप लगाती है.
आप मुझे परेशान कर रहे हैं
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि टीटी कहता है, “टिकट दिखाइए या बाहर जाइए” इसके जवाब में युवती कहती है, “आप मुझे परेशान कर रहे हैं.” इस पर टीटी दोबारा बोलता है, “बिहार सरकार की सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती हैं मुझे बोलती हैं.”
टीटी से बहस शुरू कर दी
बताया जा रहा है कि यह घटना एक पैसेंजर ट्रेन की है, जहां महिला यात्री ने टिकट न दिखाने पर टीटी से बहस शुरू कर दी. दोनों के बीच हुई यह नोकझोंक यात्रियों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. वीडियो अपलोड होते ही यह वायरल हो गया लोगों की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंट गईं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कुछ यूजर्स ने टीटी का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह नियमों से ऊपर है. टिकट दिखाना हर यात्री की जिम्मेदारी है. वहीं कुछ लोगों ने युवती का बचाव करते हुए कहा कि टीटी का लहजा ठीक नहीं था, वह महिला से शालीनता से बात कर सकता था. अब यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हजारों बार शेयर हो चुका है.
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच की जा रही है यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना किस ट्रेन किस रूट की है. रेल प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी कर्मचारी द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया है तो कार्रवाई होगी, लेकिन अगर यात्री ने टिकट जांच में सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ भी नियम अनुसार कदम उठाया जाएगा. साभार एनएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/sahityaaajkal/status/1975257207710359873?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें