AZAMGARH: प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,परिजनों से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

AZAMGARH: प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,परिजनों से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर लेने का दावा किया है। प्रेमिका के परिजनों से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने रौनापार पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

प्रेमिका चंदा (19) पुत्री रूदल राम का कहना है कि वह मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पनइल गांव की निवासी है। वह रौनापार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में अपनी ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान उसे हसनपुर गांव के ही गोविंद कुमार पुत्र मोहन राम से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग एक साल से चल रहा था।

चंदा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 1 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अपनी मर्जी से एक मंदिर में शादी कर ली।

चंदा के अनुसार, यह शादी उसके मायके वालों को नागवार गुजरी है। उसके पिता रूदल, माता फूलमती और मामा सूबेदार उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस धमकी से डरे सहमे जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वही जानकारी के अनुसार मायके पक्ष के तरफ से भी प्रेमी के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की गई है।

इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने