आजमगढ़। जिले में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में ही बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए. विवाद कोतवाली तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई है.
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में नेहरू हाल में मंत्री अनिल राजभर जा रहे थे, जहां उनका कार्यक्रम था.
क्यों हुआ विवाद?
बताया जा रहा है कि काफिले में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर आपस में समर्थक भिड़ गए. एक तरफ भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव हैं जिन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का संरक्षण प्राप्त है. दूसरी तरफ निखिल राय हैं जो भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह की टीम से जुड़े हुए हैं.
दोनों पक्ष कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे, जहां फिर आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों को शांत करना मुश्किल हो गया. विवाद बढ़ता देख कोतवाली में भारी फोर्स तैनात किया गया है. पूरा मामला आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली का बताया जा रहा है.
बता दें कि जीएसटी की घटी दरों को लेकर नेहरू हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर पहुंचे. बताया जा रहा है कि पहले काफिले में गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर कार्यक्रम में उनके मंच पर पहुंचते ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष आजमगढ़ निखिल राय और भाजयुमो जिला मंत्री लालगंज अमन श्रीवास्तव में मारपीट हो गई. कोतवाली पहुंचे दोनों गुटों के बीच फिर से मारपीट हुई.
वहीं मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि आपस में बैठकर विवाद सुलझा लेंगे. हालांकि आपसी लड़ाई की जिले में जमकर चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां मंत्री जीएसटी के फायदे गिनाने पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं के बीच बवाल सामने आ गगया. पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा रहा. कोतवाली में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी. साभार न्यूज 24.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/pawansengar/status/1975259476480696811?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें