प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट,सर्वे में छूट गए लाभार्थियों को ऐसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट,सर्वे में छूट गए लाभार्थियों को ऐसे मिलेगा लाभ

लखनऊ। यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) से जुड़े एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। योजना के तहत उन पात्र लाभार्थियों की पहचान और चिह्नांकन की प्रक्रिया के लिए जो अब तक सर्वे में छूट गए थे, समय सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है।

अब यह काम 14 अक्टूबर तक पूरा करना अनिवार्य होगा। इस फैसले से उन लोगों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा जो किसी कारणवश पहले सर्वे में शामिल नहीं हो पाए थे।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारी (DM) और विकास अधिकारियों (CDO) को सख्त निर्देश जारी किए हैं ताकि अंतिम चरण में भी पात्र लाभार्थियों को पूरी तरह से कवर किया जा सके। प्रारंभ में यह सर्वे 27 दिसंबर 2024 से 15 मई 2025 तक निर्धारित था, जिसमें अब तक 57.73 लाख परिवारों का सर्वे हो चुका है। हालांकि, इसके बावजूद कई ऐसे लाभार्थी हैं जो अभी तक सर्वे में शामिल नहीं हुए, इसलिए इस अवधि को बढ़ाकर अतिरिक्त समय दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस पहल को लेकर खासा जोर दिया है और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास प्लस सर्वेक्षण पोर्टल का सही उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यह बढ़ाई गई अवधि पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने और योजना के दायरे में लाने का सुनहरा अवसर है, जिसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

हर ग्राम पंचायत स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन पात्र लोगों को अब तक सर्वे में शामिल नहीं किया गया, उन्हें विशेष तौर पर चिन्हित कर उनका डाटा इकट्ठा किया जाए। इस पहल से योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को मकान उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और योजना के उद्देश्य की पूर्ति होगी।

इस प्रकार, सरकार का यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को और अधिक समावेशी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित परिवारों को उनके घर के सपने का साकार करने में मदद मिल सके। साभार एचएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने