देवरानी और जेठानी कमरे में देख रही थी टीवी,कमरे से आई आवाज, दोनों दौड़ कर पहुंची,नजारा था चौकाने वाला

देवरानी और जेठानी कमरे में देख रही थी टीवी,कमरे से आई आवाज, दोनों दौड़ कर पहुंची,नजारा था चौकाने वाला

कानपुर। जिले में सेन पश्चिम पारा गांव निवासी छोटेलाल राजपूत के 30 वर्षीय बेटे अर्जुन ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी अंजू जेठानी शालू के कमरे में धारावाहिक देख रही थी।

अर्जुन मजदूरी करता था। शुक्रवार रात वह शराब के नशे में घर लौटा और कुर्सी पर चढ़कर पंखे के कुंडे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी अंजू ने बताया कि पति काम से लौटे और खाना खाने के बाद कमरे में लेट गए। वह बगल में जेठानी शालू के कमरे में टीवी देखने लगी।

अचानक कमरे से कुछ गिरने की आवाज आई तो वह भागकर कमरे में पहुंची और देखा कि पति का शव रस्सी के फंदे पर लटका है। बड़े भाई अनिल ने फंदा काटकर शव नीचे उतारा। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। साभार पीके।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने