प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई,फिर मंदिर में कराई शादी

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई,फिर मंदिर में कराई शादी

आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की नजर में किरकिरी बने एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद बुधवार को दोनों की शादी माहुल के राम जानकी मंदिर में कराई गई।प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।

शादी के बाद प्रेमी अपनी पत्नी को घर ले गया।

जानकारी के अनुसार, पवई थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी सुशील राजभर अपनी प्रेमिका काजल (निवासी मियापुर, अहरौला थाना क्षेत्र) को बाइक से लेकर भाग रहा था। रास्ते में रूपाईपुर गांव के पास ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया।सुशील के साथ उसका दोस्त संजय राजभर भी था।

ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की और बाद में उन्हें माहुल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।बुधवार दोपहर, स्वजनों और गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी राम जानकी मंदिर में संपन्न हुई। सिंदूरदान और वरमाला के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं।इस अवसर पर पूर्व प्रधान कोरार्घाटमपुर संतोष यादव, सतीश सिंह, विजय यादव, शेर बहादुर यादव, आशीष सिंह, इसरार अहमद, अर्जुन राजभर, दिलीप सिंह, विनोद राजभर, हरिकेश गुप्ता समेत दोनों गांवों के कई लोग उपस्थित रहे। साभार एनटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने