संदिग्धाव्स्था में गोली लगने से छात्र घायल ,परिजन घटना को छिपाने में लगे रहे,ऐसे पहुंची पुलिस

संदिग्धाव्स्था में गोली लगने से छात्र घायल ,परिजन घटना को छिपाने में लगे रहे,ऐसे पहुंची पुलिस

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर मड़या मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर संदिग्धाव्स्था में गोली लगने से छात्र घायल हो गया। परिजन घटना को छिपाने में लगे रहे। शाम को अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को जानकारी हुई।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सरदारगंज निवासी 22 वर्षीय मोनू चौहान पुत्र हरिश्चंद्र डीएवी महाविद्यालय में बीकाम का छात्र है। वह शहर के मड़या मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता है। गुरुवार की दोपहर कमरे के पास संदिग्धावस्था में उसके जबड़े में गोली लग गई। परिजन और घायल छात्र घटना को छिपाते रहे।

पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में घरवाले उसे लेकर एक निजी अस्पताल गए। डॉक्टर ने उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद लोग शहर के दूसरे निजी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उपचार शुरू करने के साथ ही पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि युवक का गांव में किसी से भूमि से संबंधित विवाद है। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल ने बताया कि कमरे पर साथियों के साथ असलहा देख रहा था। इस दौरान फायर होने से उसे गोली लगी है। कोतवाल ने बताया कि दादा वंशराज की तहरीर पर छात्र के दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने