जौनपुर। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी टीम ने जौनपुर के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में वांछित तीन कोटेदारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम दयाशंकर सिंह (ग्राम परियत, थाना बरसठी), लाल बहादुर मौर्य (ग्राम भदरांव, थाना बरसठी),राकेश कुमार (ग्राम दीनापुर, थाना बरसठी) शामिल हैं।
वर्ष 2004-2005 में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जौनपुर के बरसठी ब्लॉक में नाली, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, सीसी रोड व पुलिया निर्माण जैसे कार्यों के लिए मजदूरों को मजदूरी के बदले खाद्यान्न (चावल) दिए जाने थे।लेकिन आरोपियों ने वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न न देकर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर कालाबाजारी के जरिए लगभग 22 लाख रुपये की शासकीय धनराशि का गबन कर लिया।इस घोटाले में दर्ज मुकदमे कुल 22 आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, वाराणसी में पेश किया जाएगा। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें