SP ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

SP ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

आजमगढ़ । जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा निलंबन की यह पहली कार्रवाई की गई है।

इस निलंबन में जहां एक आरक्षी पर दौरे पर आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने का आरोप लगा है। वहीं, सब इंस्पेक्टर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा है।

इन दोनों मामलों की जब जांच कराई गई तो जांच में यह बातें सच पाई गई और इन दोनों पुलिसकर्मियों के लापरवाही सामने आई। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

महाराजगंज थाने पर तैनात है आरक्षी

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिन आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। वह जिले के महाराजगंज थाने पर तैनात है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में आरक्षी मुकेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी।

वीआईपी ड्यूटी लगी होने के बाद भी आरक्षी मुकेश कुमार ड्यूटी करने नहीं पहुंचा। इस बात की जानकारी जब जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरक्षी मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया।

वहीं जिले के अहरौला थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर उदय शंकर तिवारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में लापरवाही बढ़ते जाने का आरोप लगा है। शपथ पत्र दाखिल करने में बरती गई लापरवाही को ध्यान में रखते हुए एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने सब इंस्पेक्टर उदय शंकर तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साभार डीबी।

डॉ. अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने