रात के 2 बजे Uber ड्राइवर ने फ्लाइट पकड़ने गई महिला के साथ किया ऐसा की महिला के आंख में आ गए आंसू, देखें वीडियो

रात के 2 बजे Uber ड्राइवर ने फ्लाइट पकड़ने गई महिला के साथ किया ऐसा की महिला के आंख में आ गए आंसू, देखें वीडियो

Viral Video: रात की 2 बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए महिला Uber से कार बुक करती है। बेंगलुरु एयरपोर्ट के रास्ते में वह अपनी दोस्त के साथ कॉल पर होती है। इस दौरान ड्राइवर उसकी बातें सुन लेता है और अचानक गाड़ी रोककर जो करता है, उससे महिला का दिल भर आता है।

कभी-कभी हमारे छोटे से जेस्चर से भी किसी का दिल गार्डन-गार्डन हो सकता है। ऐसे में Uber ड्राइवर ने रात के समय में एक अकेली महिला के लिए जो किया है, उसे सिर्फ छोटा-सा जेस्चर नही बल्कि बड़ा दिल दिखाना भी कह सकते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई Reel में लड़की बताती है कि जब वह Uber बुक करके बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रही होती है।

तब वह अपनी दोस्त के साथ कॉल पर होती है। जिसे वह बता रही होती है कि 'आज उसका दिन कितना कठिन रहा और शूट के बाद उसका ब्रेकडाउन हो गया और वो रोने लगी।' वह बताती है कि पैकअप के बाद उसे कितनी भूख लगी होती है और उसकी फ्लाइट 2 बजे की होती है। महिला की कॉल पर बात हो ही रही होती है, इतने में कैब ड्राइवर गाड़ी रोक देता है।2 मिनट रुकिए मैं आता हूं
कॉल पर बात करते हुए महिला कह रही होती है कि 'बेंगलुरु एयरपोर्ट कितना दूर है, तुम्हें तो पता ही है, तो मैं कब खाना खाऊंगी।' यह सब सुनते हुए कैब ड्राइवर महिला से कहता है कि 'आप 2 मिनट रुकिए मैं आता हूं।' महिला को लगा कि कैब ड्राइवर वॉशरूम गया होगा। लेकिन वो बाहर सैंडविच लेने गया होता है। क्योंकि उसने महिला को बात करते सुन लिया होता है।

कैब ड्राइवर सैंडविच देकर महिला को बोलता है कि 'आप इतनी बार बोला, मेरे को अच्छा नहीं लगा ये बात, अगर मेरा बहन भी भूखा होता तो उससे भी मेरे को बुरा लगता न और आप कॉल पर वेज बोला तो इसलिए मैं ढूंढ रहा था।' इसके जवाब में महिला कहती है कि 'मुझे हमेशा याद रहोगे आप।'

पूकी भैया ने दिन बना दिया…ये रिमाइंडर है कि आपको दयालु रहना चाहिए, हर किसी के अपने स्ट्रगल है। ऐसे में आपकी दरियादिली किसी का दिन बना सकती है। Instagram पर इस Reel को @yogitaarathore नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- पूकी भैया ने मेरा दिन बना दिया। उबर इंडिया, ऐसे अमेजिंग ड्राइवर्स के लिए शुक्रिया।

अब तक इस वीडियो को महज 16 घंटे में 62 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं Reel को 5 लाख के ऊपर व्यूज मिले हैं। जबकि पोस्ट पर साढ़े 900 से ज्यादा कमेंट्स आए है।

पराए वो समझ लेते है जो… 
इस वीडियो को देखकर यूजर्स कैब ड्राइवर की इंसानियत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- कभी-कभी जो अपने नहीं समझ पाते, वो पराएं समझ लेते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि वाह, मैं तो बोल ही नहीं पा रहा हूं। बस बोल ही नहीं पा रहा हूं। काश हम सब एक-दूसरे के साथ ऐसा ही व्यवहार करने लगें। यह मेरे लिए हमेशा एक सबक रहेगा। बहुत खुशी है कि वो तुम्हारे साथ था! साभार एनबीटी।

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DRPctRmAkjJ/?igsh=MWN0a256YzMxemJkNg==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने