अमरोहा। शादीशुदा ग्राम प्रधान का दिल पंचायत सहायक युवती पर आ गया। दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा तो चर्चे गांव में आम होने लगे। लिहाजा, गांव में बदनामी होने पर युवती के परिजनों ने तीन महीने पहले उसके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी।
इतना ही नहीं झट मंगनी-पट ब्याह की कहावत चरितार्थ करते हुए रिश्तेदारी में एक युवक से रिश्ता भी तय कर दिया। 20 दिन बाद गांव में बारात आनी थी लेकिन इससे पहले वह घर में रखी नकदी व जेवर समेट अपने प्रेमी ग्राम प्रधान संग फरार हो गई। तलाशने में नाकाम रहे पिता ने मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, ग्राम प्रधान की पत्नी ने भी पुलिस स्तर पर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चर्चाओं में बना यह मामला जोया ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत का है। गांव निवासी एक युवती पंचायत सहायक है। वहीं, ग्राम प्रधान शादीशुदा है। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी भी है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत से जुड़े कार्यों के चलते मुलाकाती दौर में ग्राम प्रधान का दिल पंचायत सहायक पर आ गया। इसके बाद दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ता चला गया। बताया जा रहा है कि बीते दो साल से दोनों एक-दूसरे पर फिदा थे। मोहब्बत के चर्चे पूरे गांव में होने लगे थे। कुछ महीने पहले जब युवती के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने नौकरी छुड़ाने के बाद बेटी के घर से निकलने पर पाबंदी लगाते हुए उस पर पहरा बैठा दिया। लेकिन, इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला लगातार जारी रहा। वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में युवती का रिश्ता क्षेत्र के दूसरे गांव में रहने वाले रिश्तेदार युवक के साथ तय कर दिया। जल्दबाजी में मंगनी की रस्म अदा करते हुए शादी की तारीख भी तय कर दी। 29 नवंबर को गांव में युवती की बारात आनी थी। खरीदारी के बीच परिवार में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं थीं। इसी बीच शनिवार रात घर से निकली युवती प्रेमी ग्राम प्रधान संग फरार हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में पिता ने बताया है कि उनकी बेटी घर पर रखे बीस ग्राम सोना, चार सौ ग्राम चांदी के जेवर और पांच लाख सत्तर हजार रुपए नकद लेकर गायब हो गई है। पीड़ित पिता ने शक के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान उसके के अलावा एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं गांव में पंचायत सहायक और प्रधान के फरार होने का चर्चा जोरों पर है। बेवफाई पर ग्राम प्रधान की पत्नी ने भी पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। साभार एचटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/24CityNews1/status/1987681679214047394?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें