केरल । केरल में शादी से ठीक पहले दुल्हन का एक्सीडेंट हो जाने पर दूल्हे ने अस्पताल के बेड पर उसके साथ शादी रचाई है। यह मोमेंट देखने के बाद लोग इस सीन को विवाह फिल्म से भी कंपेयर कर रहे हैं।
2006 में आई विवाह फिल्म में जिस तरह प्रेम, पूजा से शादी के लिए सारी हदें पार कर जाता है। उसी तरह केरल से भी एक कहानी सामने आई है। जिसमें शादी से ठीक पहले पत्नी का एक्सीडेंट हो जाने पर दूल्हा, उससे अस्पताल में जाकर शादी करता है। केरल की यह लव स्टोरी देखते ही देखते इंटरनेट पर भी वायरल हो जाती है। जिसे देखने के बाद अब यूजर्स भी इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
कोच्चि के एक हॉस्पिटल में इमरजेंसी वॉर्ड के अंदर कपल यह दिल भर देने वाला पद कैमरे में कैद हो गया। जिसे देखने के बाद यूजर ने इसे 'विवाह फिल्म का रियल लाइफ वर्जन' तक बता डाला। ब्राइड टू बी, यानी होने वाली दूल्हन का एक कार एक्सीडमेंट हो जाता है। जिससे वह चोटिल हो जाती है, लेकिन इस स्थिति में भी दोनों के परिवार वाले शादी कैंसिल नहीं करना चाह रहे होते हैं।अस्पताल में रचाई शादी…
जिसके बाद PTI की रिपोर्ट के अनुसार, तिथि और मुहूर्त के महत्व के चलते दूल्हे ने अस्पताल में दूल्हन से शादी रचा ली। इससे पहले उन्होंने हॉस्टिपल के तमाम अधिकारियों से इसकी परमिशन ली और बिना किसी ताम-झाम और सजावट के अपनी विवाह की प्रतिज्ञाएं ली। अस्पताल के इस समारोह में डॉक्टर से लेकर नर्स और करीबी रिश्तेदारों मौजूद रहे हैं।
दुल्हन अविन को दूल्हे शेरोन वीएम ने बेड पर ही गले में शादी का प्रतीक पहना दिया। इस वायरल वीडियो न लोगों का मन मोह लिया है और यूजर्स इस पर कमेंट करके जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
अकेले में की शादी…
X पर @rajini198080 नाम की यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-आज जिस दिन शादी होनी थी, उसी दिन दुल्हन के साथ एक हादसा हो गया। उसने उससे वादा किया था कि मैं तुमसे अकेले में शादी करूंगा। जैसा उसने कहा था, वैसा ही उसने अस्पताल में थाली बांध दी। अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख के ऊपर व्यूज और साढ़े 3 हजार के ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं।
विवाह जैसा सीन…
कई X हैंडल्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसे देखने के बाद विवाह देख चुके इंटरनेट यूजर्स इसे उस फिल्म से कंपेयर करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अद्भुत, उत्कृष्ट, अद्भुत शानदार अच्छा उत्साहित सर जी महाराज को सलाम। दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि शादी के दौरान वह होश में थीं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना! इस जोड़े को शुभकामनाएं और आशीर्वाद। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/rajini198080/status/1991858139474670017?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें