Viral Video: एक ऐसा अहसास है, जिसमें सही-गलत सब भुला दिया जाता है. लोग बस अपने प्यार के साथ रहना चाहते हैं. भले ही इसके लिए मां-बाप को छोड़ना ही क्यों ना पड़े? अभी भारत में वेडिंग सीजन चल रहा है.
लेकिन कई कपल ऐसे हैं जिन्हें शादी करने के लिए घर से भागना पड़ता है. कपल घर से भाग तो जाता है लेकिन उसके बाद उनकी लाइफ कैसी होती है, ये एक लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया.
इंस्टाग्राम पर कलियुग का कृष्णा नाम से बने अकाउंट पर लड़के के साथ उसकी प्रेमिका ने दिखाया कि घर से भागने के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है. इसमें लड़की ने अपनी पूरी स्टोरी शेयर की. लड़की ने बताया कि कैसे मात्र पांच सौ रुपए लेकर दोनों घर से भागे थे और अब उनकी जिंदगी एक कमरे वाले मकान में कैसे कट रही है. लोग भी बड़े मजे से उनकी लाइफ के अपडेट्स ले रहे हैं.
लड़की ने चुराए थे दो सौ रूपये
कृष्णा की प्रेमिका से बीवी बनी उसकी माशूका ने बताया कि दोनों मात्र पांच सौ रुपए लेकर घर से भागे थे. इसमें से दो सौ लड़की के थे और तीन सौ लड़के ने चुराए थे. इसके बाद उनके दोस्त सोनू ने बाकी के पैसे देकर पंद्रह सौ में दोनों को एक मकान दिलवाया. अब दोनों एक कमरे वाले इसी मकान में रह रहे हैं, जहां एक छोटा सा बाथरूम है. लड़की जहां वीडियो में खुश नजर आई वहीं लड़के के चेहरे पर मुस्कान गायब नजर आई.
और करो लव मैरिज
लड़की ने घर से भागने के बाद अपनी स्थिति लोगों को दिखाई. लड़की दिनभर इंस्टाग्राम चलाती है जबकि उसका पति ही खाना बनाता है. इसी दौरान लड़के ने खुलासा किया कि वो लड़की के पैर भी दबाता है. इसपर लड़की ने थोड़ा गुस्सा दिखाया कि उसके मां बाप देखेंगे तो क्या सोचेंगे. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अब लोग इनकी लाइफ की अपडेट लेने के लिए उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो के साथ ही ये भी मेंशन किया गया है कि ये सब सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. यानी सिर्फ वायरल होने के लिए ये कंटेंट क्रिएट किया गया है. इसका रियलिटी से कोई लेना देना नहीं है. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DQ1uu3TCGOa/?igsh=N3Qyczd4ZGdwYng0
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें