प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के दो सहायक अध्यापकों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के दो सहायक अध्यापकों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

आजमगढ़। अजमतगढ़ विकास खंड क्षेत्र के जहीरुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के दो अध्यापकों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में गुरुवार को तहरीर दी।

उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्राथमिक विद्यालय जहीरुद्दीनपुर के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार शाही ने जीयनपुर कोतवाली में दी तहरीर में उल्लेख किया है कि उनके विद्यालय के सहायक अध्यापक अभिनव कुमार राय और गौरव राय कभी भी समय से स्कूल नहीं आते हैं और बच्चों को पढ़ाने में भी कोई रुचि नहीं रखते हैं। समय का पालन करने और बच्चों की पढ़ाई को लेकर समझाया तो दोनों अध्यापक खफा हो गए।

उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जीयनपुर चौक पार नहीं कर पाओगे। प्रधानाध्यापक का कहना है कि उन्होंने इस घटना की जानकारी कई बार खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापकों के विवाद का मामला संज्ञान में आया है। विद्यालय का निरीक्षण कर शीघ्र विवाद का समाधान करा लिया जाएगा। जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने