जयपुर। पंजाब के दो बदमाश लूट की वारदात करने निकले थे। शनिवार सुबह वे जयपुर पहुंचे। सुबह करीब सवा आठ बजे दोनों बदमाशों ने एक स्कूल संचालिका की कार को लूटा। ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर कार लूटी।
कुछ ही दूरी पर खड़ी गर्लफ्रेंड को कार में बैठाया और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने जयपुर के आसपास के इलाकों में भी नाकाबंदी कर दी। बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया तो वे अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर भाग छूटे। जयपुर पुलिस ने गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई कार को बरामद कर लिया है।
परकोटा क्षेत्र में ऐसे हुई वारदात
कार लूट की यह वारदात जयपुर शहर के परकोटा इलाके के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुई। सीतारामपुरा स्थित एक निजी स्कूल की संचालिका की कार को लूटा गया। स्कूल संचालिका स्कूल में छोड़कर ड्राइवर दलेन बर्मन वापस घर के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। एक बदमाश जबरन कार में बैठ गया और दूसरे बदमाश ने ड्राइवर दलेन बर्मन को पिस्तौल दिखाकर कार से नीचे उतार दिया। कार की पिछली सीट पर स्कूल संचालिका का डॉगी भी बैठा था। दोनों बदमाश डॉगी सहित कार को लेकर फरार हो गए। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उनकी गर्लफ्रेंड खड़ी थी। उसे भी कार में बैठाया और भाग छूटे।
जीपीएस से पहुंची पुलिस तो गर्लफ्रेंड को छोड़ भागे
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थी। स्कूल संचालिका ने बताया कि कार में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। ऐसे में कार का पीछा करना आसान हो गया था। जब पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही थी तब उन्होंने जीपीएस निकाल कर फेंक दिया। पुलिस को पता चल गया कि लुटेरे किस रूट से भागे हैं। ऐसे में जयपुर ग्रामीण इलाके में भी नाकाबंदी कराई गई। शाहपुरा क्षेत्र में जब पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो वे कार छोड़कर पैदल ही भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने बदमाशों की गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया।
गर्लफ्रेंड बोली जयपुर से पहले इंदौर गए थे
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवती नवसीरत कौर पंजाब की रहने वाली है। वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी है। नवसीरत ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड लवजीत के साथ मौज मस्ती करने निकली थी। लवजीत आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पंजाब में हत्या के प्रयास, लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। नवसीरत ने बताया कि प्रेमी लवजीत और उसके दोस्त बमन सिंह के साथ पहले वे इंदौर गए थे। वहां लूट का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। शनिवार सुबह ही जयपुर पहुंचे थे और कार लूटी थी। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/nehraji77/status/1992793179402502386?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें