बरेली। यूपी के बरेली में कुछ दिन पहले एक महिला जिम ट्रेनर अपने पति और पांच साल के बेटे को छोड़कर मुस्लिम जिम ट्रेनर शोएब संग रहने लगी। इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। महिला का भाई जब उसे समझाने जिम पहुंचा तो शोएब और उसके साथियों ने पिटाई कर दी।
इसके बाद हंगामा मच गया। महिला की मां के हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने के कारण कार्यकर्ता मौके पर जुट गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस अफसरों को आना पड़ गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
यह घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है। फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली एक महिला की शादी छह साल पहले मैनपुरी के एक युवक से हुई थी। छह महीने पहले दोनों में विवाद हुआ तो महिला मायके बरेली आकर रहने लगी। उसने इज्जतनगर के फिटनेस जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू की। वहां उसकी मुलाकात साथी ट्रेनर शोएब से हुई। मां को जब बेटी की करतूतों के बारे में पता चला तो उसे समझा बुझाकर वापस ससुराल भेजा। कुछ दिन बाद महिला फिर पति से झगड़ा कर वापस बरेली आ गई और प्रेमी शोएब संग रहने लगी।
गुरुग्राम में बेटे के साथ रहता है पति
महिला अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहती थी। उनका पांच साल का बेटा है, जो पिता के साथ ही रहता है। महिला के पिता सीआरपीएफ में एसआई हैं और ससुर कथावाचक हैं। महिला के पति ने गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बजरंग दल और विहिप के लोगों ने शुरू कर दी नारेबाजी
20 नवंबर को महिला का भाई उसे लेने फिटनेस जिम गए थे। आरोप है कि वहां मौजूद शोएब, जिम मालिक अभय उपाध्याय और अन्य लोगों ने मिलकर भाई की पिटाई कर दी। पता चलने पर महिला की मां, बहन और परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मिनी बाईपास पर हाईवे जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने भीड़ हटाने की कोशिश की तो लोग और भड़क गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इंस्टाग्राम पर मुलाकात की बात आई सामने
स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की और उसका बयान लिया। बताया ये भी जा रहा है कि महिला और शोएब दोनों की इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद युवती ने अपने पति को छोड़ दिया और शोएब के पास बरेली आ गई। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1991547394329342429?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें